यंग बॉयज ने रॉयल एलेवेन को 8 विकेट से हराया
आगरा कैंट स्थित गोबर्धन स्टेडियम में सांप्रदायिक सद्भाव को समर्पित क्रिकेट मैच रॉयल इलेवन और यंग बॉयज के बीच खेला गया। जिसमे यंग बॉयज ने रॉयल इलेवन को आठ विकेट से हराकर जीत हासिल की ।
टी-20 मैच में टॉस जीतकर यंग बॉयज ने फील्डिंग करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी रायल इलेवन की टीम 74 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग बॉयज ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए अरबाज ने 25 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें दो छक्के शामिल रहे।
इससे पूर्व मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिटीजन क्रिकेट क्लब के सचिव और समाजसेवी मुईन बाबू ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व क्रिकेटर जुबैर खान रहे। इस दौरान हाजी कलाम, अल्लाह बख्श, राशिद कुरैशी, मोहम्मद आरिफ, रिजवान कुरैशी, असलम अब्बासी, जाहिद कुरैशी, शानू, जुबैर अब्बासी, यूसुफ सलमानी, सलमान मुख्तार आदि मौजूद रहे।