चंबल मैराथन- 3 के पहले दिन अनुराधा व अनुज यादव रहे विजेता

मैराथन के दौरान भारतीय सेना में चंबल रेजिमेंट के गठन की मांग हुयी तेज
मुरैना में शुरू हुई चंबल मैराथन – 3 का शनिवार को पहला दिन रहा जिसमे 5 किमी की दौड़ में आगरा की अनुराधा चाहर तथा फिरोजाबाद के अनुज यादव विजेता रहे
शनिवार सुबह रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद चंबल मैराथन 3 के पहले दिन की 5 किमी और 10 किमी की दौड़ शुरू हुई। उद्घाटन समारोह के अतिथि चंबल प्रकाशन विभाग के प्रभारी डॉ. कमल कुमार कुशवाहा, खेल प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, चंबल संभाग के पुरातत्व अधिकारी डॉ. अशोक शर्मा, कामनवेल्थ मेडलिस्ट भुवनेश कुमार यादव,अभ्युदय आश्रम की संचालिका अरूणा छारी, सोशल एक्टिविस्ट आशा सिंह सिकरवार रहे।
रविवार को रामप्रसाद बिस्मिल के संग्रहालय से उनके घर बरबाई तक सुबह 8 बजे 21 किमी और 42. किमी दौड़ शुरू होगी।
5 किमी पुरुष वर्ग की दौड़ में फिरोजाबाद के अनुज यादव प्रथम स्थान पर ,गाजीपुर के उदयवीर द्वितीय और मुरैना के राहुल कुशवाहा तृतीय रहे।
5 किमी की महिला वर्ग में आगरा की अनुराधा चाहर प्रथम, मुरैना की रुचि द्वितीय, भिंड की अपर्णा तृतीय स्थान पर रही ।
10 किमी की पुरुष वर्ग की दौड़ में मुरैना के दीपक तोमर प्रथम, मान सिंह चौहान द्वितीय, भिंड के देवेंद्र कुमार तृतीय रहे।
10 किमी महिला वर्ग में मुरैना की खुशिया नागर प्रथम, नेहा जाटव द्वितीय और प्रज्ञा छारी तृतीय स्थान पर रहीं।
पुरस्कार वितरण समारोह में चंबल परिवार से जुड़े अतर सिंह तोमर, सरपंच कल्लू पहलवान, अजय सिंह सिकरवार, अमर सिंह तोमर, उमेश गोंहजे, अनीस खान, लोकेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह तोमर, आदिल खान, चंद्रोदय सिंह चौहान, रुद्रप्रताप सिंह राठौर, शरद कुमार, श्याम सिंह सिकरवार मौजूद रहे।