पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 10 खिलाडियों ने जीता सोना
सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में शनिवार को 39वीं उप्र राज्य ऑफिसियल जूनियर एवं सीनियर ओपन सब जूनियर, कैडट बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते।
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में पिहुल सिंह, दिव्यांशी सिंह, नमस्या सिंह, तनीषा अग्रवाल, मानसी राजपूत, रेजल बघेल ने स्वर्ण पदक जीते।
बालक वर्ग में आयुष्मान सिंह, दक्ष प्रताप सिंह, उत्कर्ष प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक जीते। निर्णायक मंडल में अभिषेक शर्मा, मृत्युजंय कुमार, करन वर्मा, नितिन बघेल, मनोज पाल, आलोक, रिशिका गुप्ता, अंतिमा सोलंकी, प्रगति रस्तोगी शामिल थी।
मुख्य विधायक अतिथि भगवान सिंह कुशवाहा, शिशु पाल सिंह और होली पब्लिक स्कूल के निदेशक शमी तोमर ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।जिला ताइक्वांडो सीईओ संगीता शर्मा, अनिल कुमार, पंकज शर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, सतेंद्र त्यागी, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।