दयालबाग राइफल क्लब में बनाया गया वार्षिक उत्सव, प्रतिभागियों ने लगाया सटीक निशाना

दयालबाग राइफल क्लब ने रविवार को अपना 55वां वार्षिक उत्सव आयोजित किया । जिसमे शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में तीन वर्गों में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे ज्यादातर महिला खिलाड़ियों ने सटीक निशाना लगाया एवं वाहवाही लूटी। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रोफेसर प्रेम सरन सत्संगी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग से 6 प्रतिभागी सुने गए । चैंपियंस पुरुष और महिला वर्ग में 20 से 40 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। महिला वर्ग में प्रेम प्यारी गुप्ता विजेता और प्रियदर्शनी उपविजेता रहीं। विजेता और उपविजेता को इनाम दिए गए। चैंपियंस वर्ग में यशवीर संधू विजेता और प्रकाश सैनी उपविजेता रहे। पुरुष वर्ग में निर्मल हंस विजेता और आरत स्वरूप उपविजेता रहे।