भारतीय अंडर-19 महिला विश्व कप में शानदार जीत पर आगरा ने बनायीं खुशी
भारतीय अंडर-19 महिला विश्व कप में शानदार जीत पर शहर के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने खुशी का माहौल नज़र आया । खिलाड़ियों के लिए युवा ब्रिगेड की यह सफलता उन्हें भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचने में मददगार बनेगी। ये खिलाड़ी आगे चलकर भारत की मुख्य टीम में अपनी जगह बनाकर देश का नाम रोशन करेंगे ।
भारतीय टीम की यह बड़ी जीत सभी खेलों के उभरते खिलाड़ियों को ऊर्जा और प्रेरणा देगी कि वे भी अपने खेल में नई ऊंचाइयों पर पहुंचें। -सत्येंद्रीश्वरी किरन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी/प्रशिक्षक ( पावरलिफ्टिंग / वेटलिफ्टिंग)
टीम इंडिया की शानदार जीत ने दिल खुश कर दिया। यह जीत हमारे लिए भी प्रेरणादायक है। आयांशी सिंह, अंडर-19 क्रिकेटर
बहुत ही गजब खेलीं लड़कियां विश्व कप जीतना बहुत बड़ी सफलता है। हम दो बार (टी-20 और वनडे) फाइनल में पहुंचे लेकिन उपविजेता रहे। हालांकि इन उभरती खिलाड़ियों ने चैंपियन बनकर देश का नाम रोशन किया। पूनम यादव, (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, व सदस्य सीनियर विश्व कप उपविजेता भारतीय क्रिकेट टीम)
विश्व कप जीत कर भारत की बेटियों ने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं। बड़ी उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं । – राजीव गुप्ता, (खेल प्रेमी)