आगरा ने जीती मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता

मथुरा में खेली गई माध्यमिक मंडलीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में आगरा ने बालक और बालिका वर्ग में दोहरा खिताब जीता। बालक वर्ग में आगरा की टीम ने मथुरा की टीम को 30-12 से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। बालिका वर्ग में आगरा ने फिरोजाबाद की टीम को 19 04 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान रवि प्रकाश, गोविंद, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद
श्रोत : अमर उजाला , आगरा
Image by brgfx on Freepik