मंडलीय ग्रामीण खेलों में आगरा ओवरऑल चैंपियन
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ समापन, मथुरा फिरोजाबाद का भी उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा
मेजबान आगरा ने मंडलीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीं, मथुरा व फिरोजाबाद जिले खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से सोमवार को एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित मंडल स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मेजबान आगरा के अलावा मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिले की टीमों ने महिला व पुरुष वर्ग में प्रतिभाग किया। कुश्ती, भारोत्तोलन, कबड्डी, वॉलीबाल, दौड़ व कूद आदि स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए आगरा ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। वहीं, मथुरा ने वॉलीबाल, कबड्डी और फिरोजाबाद ने दौड़ में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंजू भदौरिया (अध्यक्ष, जिला पंचायत आगरा) ने रंग-बिरंग गुब्बारे उड़ाकर किया। समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि प्रो. एसपी सिंह बघेल (केंद्रीय राज्यमंत्री विधि एवं न्याय) विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर आदित्य कुमार (उप निदेशक युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मंडल), सुदर्शन सिंह सोलंकी, राहुल पालीवाल, रीनेश मित्तल, हृदयनारायण शर्मा, हरदीप सिंह हीरा, अरुण कुमार सिंह, शकील खान, केपी सिंह यादव, सुभाष, नेत्रपाल सिंह, पुनीत, रवि अरेला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा