डिस्ट्रिक्ट ओपन रैपिड सेलेक्शन प्रतियोगिता में आबिद व तुषिता प्रथम
डिस्ट्रिक्ट ओपन रैपिड सेलेक्शन शतरंज प्रतियोगिता में आबिद खान ने 1961 की रेटिंग के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और ख़िताब अपने नाम किया । रविवार को ट्रांस यमुना स्थित लिटिल एंजेल्स सीनियर सेकंड्री स्कूल में खेली गई प्रतियोगिता में आबिद ने 7 राउंड में 6.5 अंक प्राप्त कर खिताब जीता। आबिद के और श्रेयश सिंह प्रयागराज में 4 और 5 फरवरी को खेली जाने वाली स्टेट रैपिड चैंपियनशिप में आगरा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
दूसरा मैच शतरंज खिलाड़ी संचय दुबे और श्रेयश सिंह के बीच में खेला गया जो की टाइ हो गया । अंत मैच में टाई ब्रेक के आधार पर श्रेयश सिंह 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तथा संचय दुबे ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वही दूसरी तरफ महिला वर्ग में तुषिता गुप्ता पहले स्थान पर रहीं दूसरा स्थान सानवी शर्मा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर इप्सा देवी ने प्राप्त किया
अंडर-9 में अथर्व अग्रवाल को पहला, अद्विक को दूसरा और ईशान्या को तीसरा स्थान मिला।
अंडर-11 में श्लोक जैन पहले, अवनीश दूसरे और दिव्यांश तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-13 में पार्थ गुप्ता को पहला, आदर्श को दूसरा और देवांश को तीसरा स्थान मिला।
इस दौरान एसोसिएशन के सचिव संजय दुबे, अशींद्र यादव, वैष्णवी यादव, जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
अंडर-11 में श्लोक जैन पहले, अवनीश दूसरे और दिव्यांश तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-13 में पार्थ गुप्ता को पहला, आदर्श को दूसरा और देवांश को तीसरा स्थान मिला।
इस दौरान एसोसिएशन के सचिव संजय दुबे, अशींद्र यादव, वैष्णवी यादव, जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।