Other Sports News

दस हजार खिलाड़ी बनेंगे मून स्कूल ओलिंपिक – 2022 की शान

  • October 28, 2022
  • 1 min read
दस हजार खिलाड़ी बनेंगे मून स्कूल ओलिंपिक – 2022 की शान

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज होगा रंगारंग शुभारम्भ

6000 बच्चे मार्च पास्ट कर देंगे सलामी

मून स्कूल ओलंपिक का शुक्रवार को रंगारंग आगाज होगा। 19 खेल प्रतियोगिताओं में 325 स्कूलों के 10 हजार खिलाड़ी मैदान में दम दिखाएंगे। एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में पूर्वाह्न 11 बजे 16वें मून स्कूल ओलंपिक का उद्घाटन मेयर नवीन जैन, केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। मून ओलंपिक का मीडिया पार्टनर अमर उजाला है।
मून ओलंपिक आयोजन समिति के महामंत्री राहुल पालीवाल ने बताया कि दोपहर दो बजे से प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।इससे पहले उद्घाटन समारोह में विभिन्न स्कूलों के 6000 बच्चे मार्च पास्ट कर सलामी देंगे। मार्च में सभी स्कूल अपने फ्लैग के साथ दिखेंगे। एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में स्कूली खेलों का महाकुंभ सात दिन चलेगा। पालीवाल ने बताया कि ओलंपिक के अंतिम दिन विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की जाएंगी। एथलेटिक्स में अंडर-19 व अंडर-14 बालिका और अंडर – 14 व अंडर 19 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ के साथ 16वें मून ओलंपिक की शुरुआत होगी। सभी प्रतियोगिताएं बालक और बालिका वर्ग में अंडर-14 और अंडर 19 वर्ग में खेली जाएंगी।

आज इनके मुकाबले
■ जिमनास्टिक, शतरंज, एथलेटिक्स, लॉन टेनिस, ताइक्वांडो, कबड्डी, बास्केटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन

कल इनके मुकाबले
■ वॉलीबॉल, मुक्केबाजी

31 अक्तूबर को
हैंडबॉल, वूशु, कराटे, फुटबॉल

01 नवंबर को
टेबल टेनिस, स्केटिंग, निशानेबाजी, टग ऑफ वार ।
दूसरे राज्यों के खिलाड़ी शामिल

आयोजन समिति के सदस्य नंदी रावत ने बताया कि आगरा के अलावा इस बार जमशेदपुर, जयपुर, दिल्ली, कानपुर, फिरोजाबाद, ग्वालियर आदि शहरों के 48 खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं।

400 सदस्य संभालेंगे कमान
मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति की संयोजक बीना लवानियां ने बताया कि समिति के 400 सदस्य महाकुंभ के सफल संचालन के लिए कमर कस चुके हैं। शहर के लिए यह गौरव की बात है कि खेलों के इस महाकुंभ में दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं।
निशानेबाजी का स्थान बदला
आयोजन समिति के महामंत्री राहुल पालीवाल ने बताया कि सेंट एंड्रज पब्लिक स्कूल में होने वाली निशानेबाजी प्रतियोगिता का स्थान बदल दिया गया है। यह प्रतियोगिता भी एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम की शूटिंग रेंज में होगी।
सम्मानित होंगे तीन खिलाड़ी
तकनीकी समिति के अध्यक्ष विनोद शीतलानी ने बताया कि खेलों को यादगार बनाने के लिए इस साल सभी 19 खेलों में तीन-तीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा।
सोनिया को मिलेगा एचके पालीवाल खेल रत्न
अंतरराष्ट्रीय पैराशूटर सोनिया शर्मा को इस साल के एचके पालीवाल खेल रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा। शूटिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकीं सोनिया का चयन ज्यूरी में सर्वसम्मति से हुआ। ज्यूरी के पास विभिन्न खेलों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में से किसी एक को चयनित करने के जिम्मेदारी थी। इस दौड़ में इस साल चार बार की स्टेट बैडमिंटन चैंपियन दिव्यांशी गौतम की भी दावेदारी भी काफी दमदार रही।
नई प्रतिभाएं आएंगी सामने
खेल निदेशालय के निदेशक आरपी सिंह ने खेलों के महाकुंभ की शुरुआत पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मून स्कूल ओलंपिक 2022 एक बार फिर खिलाड़ियों के लिए नए द्वार खोलेगा। नई प्रतिभाएं भी सामने आएंगी।

इन्हें मिली निर्देशन की जिम्मेदारी

मून स्कूल ओलंपिक को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। जिमनास्टिक सविता श्रीवास्तव, शतरंज अनिल श्रीवास्तव, एथलेटिक्स मलकीत सिंह, लॉन टेनिस अनीशा सिंह, ताइक्वांडो-पंकज शर्मा, कबड्डी- डॉ. एसडी पचौरी, बास्केटबाल श्यामवीर सिंह, खो-खो- पवन सिंह, बैडमिंटन – एमपी भल्ला, वॉलीबॉल एचएन शर्मा, मुक्केबाजी धर्मेंद्र, हैंडबॉल विकास सविता, बुशू-प्रमोद कुमार, कराटे पुष्पेंद्र यादव, फुटबॉल- विजय पाठक, टेबल टेनिस जुनैद सलीम, स्केटिंग मोहित, निशानेबाजी आलोक वैष्णव और टग ऑफ वार की प्रतियोगिताएं मनोज शर्मा के निर्देशन में खेली जाएंगी।

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *