दस हजार खिलाड़ी बनेंगे मून स्कूल ओलिंपिक – 2022 की शान
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज होगा रंगारंग शुभारम्भ
6000 बच्चे मार्च पास्ट कर देंगे सलामी
मून स्कूल ओलंपिक का शुक्रवार को रंगारंग आगाज होगा। 19 खेल प्रतियोगिताओं में 325 स्कूलों के 10 हजार खिलाड़ी मैदान में दम दिखाएंगे। एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में पूर्वाह्न 11 बजे 16वें मून स्कूल ओलंपिक का उद्घाटन मेयर नवीन जैन, केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। मून ओलंपिक का मीडिया पार्टनर अमर उजाला है।
मून ओलंपिक आयोजन समिति के महामंत्री राहुल पालीवाल ने बताया कि दोपहर दो बजे से प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।इससे पहले उद्घाटन समारोह में विभिन्न स्कूलों के 6000 बच्चे मार्च पास्ट कर सलामी देंगे। मार्च में सभी स्कूल अपने फ्लैग के साथ दिखेंगे। एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में स्कूली खेलों का महाकुंभ सात दिन चलेगा। पालीवाल ने बताया कि ओलंपिक के अंतिम दिन विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की जाएंगी। एथलेटिक्स में अंडर-19 व अंडर-14 बालिका और अंडर – 14 व अंडर 19 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ के साथ 16वें मून ओलंपिक की शुरुआत होगी। सभी प्रतियोगिताएं बालक और बालिका वर्ग में अंडर-14 और अंडर 19 वर्ग में खेली जाएंगी।
आज इनके मुकाबले
■ जिमनास्टिक, शतरंज, एथलेटिक्स, लॉन टेनिस, ताइक्वांडो, कबड्डी, बास्केटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन
कल इनके मुकाबले
■ वॉलीबॉल, मुक्केबाजी
31 अक्तूबर को
हैंडबॉल, वूशु, कराटे, फुटबॉल
टेबल टेनिस, स्केटिंग, निशानेबाजी, टग ऑफ वार ।
दूसरे राज्यों के खिलाड़ी शामिल
आयोजन समिति के सदस्य नंदी रावत ने बताया कि आगरा के अलावा इस बार जमशेदपुर, जयपुर, दिल्ली, कानपुर, फिरोजाबाद, ग्वालियर आदि शहरों के 48 खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं।
400 सदस्य संभालेंगे कमान
निशानेबाजी का स्थान बदला
सम्मानित होंगे तीन खिलाड़ी
सोनिया को मिलेगा एचके पालीवाल खेल रत्न
नई प्रतिभाएं आएंगी सामने
इन्हें मिली निर्देशन की जिम्मेदारी
श्रोत : अमर उजाला , आगरा