आगरा के अशोक की रुड़की के शुभम से कुश्ती बराबरी पर छूटी
घोसीपुरा के दंगल में दमखम दिखाने पहुंचे 300 पहलवान
शाहबाद (रामपुर)। दो दिवसीय दंगल अंतिम दिन बुधवार को दूर दराज से लगभग तीन सौ पहलवान कुश्ती लड़ने पहुंच गए। सभी पहलवानो ने कुश्ती में अपना दमखम दिखाया। आगरा के अशोक की रुड़की के शुभम से कुश्ती बराबरी पर छूटी।
शाहबाद क्षेत्र के घोसीपुरा में बुधवार को दूसरे दिन दंगल बुधवार सुबह शुरू हुआ। अंतिम दिन विभिन्न जनपदों से लगभग तीन सौ पहलवान कुश्ती लड़ने पहुंच गए। समय के अभाव में आयोजकों ने एक साथ दंगल में तीन-तीन मुकाबले कराए। जिसमें मुख्य कुश्तियां इस प्रकार रहीं। अयोध्या के अजीत की कुश्ती बरेली के मुन्ना से बराबर छूटी, बरेली के इरफान की दिल्ली के प्रवीण टाइया से बराबर से कुश्ती छूटी, बरेली के शारिक की रुड़की के शुभम से कुश्ती बराबर से छूटी, बरेली के मनोज की दिल्ली के इरफान की कुश्ती में मनोज जीते। इस्लामनगर के रिजवान और बाबा लाडी की कुश्ती में रिजवान जीते, आगरा के अशोक की रुड़की के शुभम से कुश्ती बराबर से छूटी, खरक के भोंदा की किशनपुर के शाहवेज से कुश्ती बराबर से छूटी, महिला पहलवान पूनम की सोनू से बराबर कुश्ती छूटी, कलियर के बाबर की आगरा के भूरा से कुश्ती बराबर से छूटी। मथुरा के अनुज की रुड़की के शिवम से कुश्ती हुई। जिसमे अनुज जीते।
श्रोत : अमर उजाला