बरहा ने जीता विराट वॉलीबाल टूर्नामेंट
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
बाह के मलिया खेड़ा में विराट वॉलीबॉल के फ़ाइनल में खेलते खिलाडी = जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]सवांद सूत्र, बाह : चित्राहाट के मलियाखेड़ा में आयोजित विराट वॉलीबाल प्रतियोगिता के फ़ाइनल में बरहा की टीम ने बड़ागांव को हरा दिया। दो दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला बड़ागांव व हेमरा की टीम के बीच खेला गया। बड़ागांव ने 25-21, 25-18, 25-18, से हेमरा को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफइनल में बरहा ने मलियाखेडा को 25-23, 25-0, 25-19 से हराया। फाइनल मुकाबला बरहा और बड़ागॉव के बीच हुआ। बरहा ने बड़ागॉव को 25-16, 25-23, 25-23 से हराकर विराट निर्णायक मुकाबला अपने नाम कर लिया। आँखों देखा हाल आशुतोष नेहरू ने सुनाया। निर्णायक की भूमिका मुकेश शर्मा, प्रमोद शर्मा ने निभाई, जबकि स्कोरिंग शाहिद महक ने की। समापन पवन टाइगर द्धारा किया गया। इस मोके पर जीतू सिंह, भूपेंद्र सिंह सोनवीर, प्रह्लाद सिंह, दुर्वासा बरुआ आदि मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]