ताइक्वांडो प्रशिक्षुओं ने पास की परीक्षा, मिली यलो बेल्ट
मोर्टल कॉम्बैट एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने किया अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन
आगरा। मोर्टल कॉम्बैट एकेडमी में को ताइक्वांडो कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजन किया गया। आगरा ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष महंत योगेश पुरी के अनुसार द्वारिका आर्चड स्थित प्रशिक्षण स्थल पर हुई परीक्षा में शामिल प्रशिक्षुओं को यलो बेल्ट प्रदान की गई।
इनमें आधरी उपाध्याय, अश्विन जैन, अर्नव गोयल, रुद्रांश पाठक अभिराज चंद्रा, जयदीप राठौर, सहर्ष जैन, पार्थ सोलंकी, अमित अवस्थी, हितेश शर्मा, समर्थ शर्मा, खुशी अग्रवाल, देवांशी जैन, शगुन शर्मा, मैत्री, आराध्या, आध्या, अवी अग्रवाल, अवनी अग्रवाल शामिल हैं। इस दौरान संघ के सचिव रघुनाथ यादव, आशीष त्यागी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा
Image by master1305 on Freepik