आगरा की सना, सोनाक्षी समेत सात ने जीते स्वर्ण पदक
वजीरपुरा के सेंट जोसेफ में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भिड़ते खिलाड़ी।
66वीं यूपी स्टेट माध्यमिक विद्यालयो ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दूसरे दिन रविवार को रोमांचक मुकाबले खेले. गए। प्रदेश भर से आए स्कूली बच्चों ने पदक जीतने के लिए उमस भरे मौसम में खूब पसीना बहाया। साथी खिलाड़ियों की तालियों ने पदक विजेताओं का हौसला बढ़ाया। देर शाम तक चले मुकाबले में आगरा मंडल के खिलाड़ियों ने भी कई भारवर्गों में पदक जीत आगरा का नाम रोशन किया।
अंडर-14 बालक वर्ग में जीते पदक:
अंडर-14 बालक वर्ग में आगरा के फलक भारद्वाज, विनय प्रताप सिंह, मोहित बघेल, श्रेयांश यादव ने स्वर्ण पदक, सोनू वार्ष्णेय, भव्य गौतम, प्रेम अग्रवाल, वैभव शर्मा ने रजत पदक, माधव मित्तल ने कांस्य पदक जीता। अंडर-17 बालिका वर्ग में नीतू, मनीषा लोहानी, सृष्टि चौधरी ने स्वर्ण पदक, कौशिकी यादव, संजना कुमारी ने रजत पदक, खुशी दिवाकर, तृप्ति सविता ने कांस्य पदक जीते। इनके अलावा विभिन्न मंडलों से आए खिलाड़ियों ने विभिन्न आयुवर्ग व भारवर्गो में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीते।
इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं :
दूसरे दिन मंडलीय क्रोड़ा सचिव अशोक बघेल, जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, पंकज कश्यप, राजेश गुप्ता, सौरभ सिंह ,सौरभ गुप्ता अनिल कुमार ,लता चौहान, रविप्रकाश शाहतोष गौतम, शालिनी राजौरिया, हिमांशु शर्मा, प्रभात तिवारी, डॉ. चतुर सिंह, डॉ. एसके सिंह, संगीता शर्मा, प्रशांत सिंह, हरपाल सिंह चाहर आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
■ 66वीं यूपी स्टेट माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वांडो में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले
■ प्रदेश भर से आए स्कूली बच्चों ने उमस भरे मौसम में खूब पसीना बहाया
आज 12.30 बजे पुरस्कार वितरण
श्रोत : अमर उजाला , आगरा