Sports News Taekwondo

आगरा की सना, सोनाक्षी समेत सात ने जीते स्वर्ण पदक

  • September 28, 2022
  • 1 min read
वजीरपुरा के सेंट जोसेफ में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भिड़ते खिलाड़ी।

66वीं यूपी स्टेट माध्यमिक विद्यालयो ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दूसरे दिन रविवार को रोमांचक मुकाबले खेले. गए। प्रदेश भर से आए स्कूली बच्चों ने पदक जीतने के लिए उमस भरे मौसम में खूब पसीना बहाया। साथी खिलाड़ियों की तालियों ने पदक विजेताओं का हौसला बढ़ाया। देर शाम तक चले मुकाबले में आगरा मंडल के खिलाड़ियों ने भी कई भारवर्गों में पदक जीत आगरा का नाम रोशन किया।

कॉर्डिनेटर पंकज शर्मा ने बताया कि सेंट जोजफ कन्या इंटर कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग में विभिन्न आयुवर्गों में आगरा की सना, सोनाक्षी शर्मा, आस्था सिकरवार ने स्वर्ण, प्राची ने रजत, मानवी कश्यप, आरोही भदौरिया, उमेश सिंह ने कांस्य पदक जीते।
अंडर-14 बालक वर्ग में जीते पदक:

अंडर-14 बालक वर्ग में आगरा के फलक भारद्वाज, विनय प्रताप सिंह, मोहित बघेल, श्रेयांश यादव ने स्वर्ण पदक, सोनू वार्ष्णेय, भव्य गौतम, प्रेम अग्रवाल, वैभव शर्मा ने रजत पदक, माधव मित्तल ने कांस्य पदक जीता। अंडर-17 बालिका वर्ग में नीतू, मनीषा लोहानी, सृष्टि चौधरी ने स्वर्ण पदक, कौशिकी यादव, संजना कुमारी ने रजत पदक, खुशी दिवाकर, तृप्ति सविता ने कांस्य पदक जीते। इनके अलावा विभिन्न मंडलों से आए खिलाड़ियों ने विभिन्न आयुवर्ग व भारवर्गो में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीते।

ईसीसी, पीसीसी तकनीक से नहीं हुआ पक्षपातः प्रदेशीय माध्यमिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहली बार निर्णय के लिए ईसीसी व पीसीसी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। इस तकनीक के इस्तेमाल से मुकाबलों के दौरान खिलाड़ी द्वारा अर्जित अंक ‘प्रत्येक पल ऑफिशियल टेबल पर लगे एलईडी में प्रदर्शित हो रही है। इससे निर्णय में पक्षपात की संभावना खत्म हो रही है और विवाद में व्यर्थ होने वाला समय भी बच रहा है।
इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं :

दूसरे दिन मंडलीय क्रोड़ा सचिव अशोक बघेल, जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, पंकज कश्यप, राजेश गुप्ता, सौरभ सिंह ,सौरभ गुप्ता अनिल कुमार ,लता चौहान, रविप्रकाश शाहतोष गौतम, शालिनी राजौरिया, हिमांशु शर्मा, प्रभात तिवारी, डॉ. चतुर सिंह, डॉ. एसके सिंह, संगीता शर्मा, प्रशांत सिंह, हरपाल सिंह चाहर आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।

 ■ 66वीं यूपी स्टेट माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वांडो में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले
 ■ प्रदेश भर से आए स्कूली बच्चों ने उमस भरे मौसम में खूब पसीना बहाया
आज 12.30 बजे पुरस्कार वितरण
तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण सोमवार दोपहर 12.30 बजे होगा। मुख्य अतिथि मेयर नवीन जैन, विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा होंगे। विजेता टीम को चमचमाती हुई ट्राफी एवं बच्चों को मंडल व सर्टिफिकेट प्रदान की जाएगी।

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *