Taekwondo

अपराजिताः छात्र-छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, गूंजा ‘नारी हूं, कमजोर नहीं हूं’ का नारा

  • December 29, 2019
  • 1 min read
अपराजिताः छात्र-छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, गूंजा ‘नारी हूं, कमजोर नहीं हूं’ का नारा
कोसीकलां में अपराजिता के तहत लगाए शिविर में आत्म रक्षा के गुर सीखते छात्र-छात्राएं – फोटो : अमर उजाला

कोसीकलां में अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत मंगलवार की शाम नगर पालिका परिसर में आत्मरक्षा शिविर लगाया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के उपायों से परिचित कराया गया। छात्राओं ने जाना कि उन्हें मनचलों को कैसे धूल चटानी है।‘नारी हूं, कमजोर नहीं हूं’का नारा भी बुलंद किया। ताइक्वांडो कोच हिमांशु उपाध्याय ने हेयर पिन, पेन, पानी की बोतल, स्कूल बैग जैसी रोजमर्रा इस्तेमाल की जाने वाली चीजों से आत्मरक्षा का गुर सिखाया। 

मुक्का बांधकर वार और किसी के हाथ पकड़ने पर जवाबी हमला करते हुए खुद को सुरक्षित करने का तरीका समझाया। चेयरमैन नरेंद्र कुमार ने कहा कि आज के परिवेश में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग बहुत ही आवश्यक हो गई है।

कोसीकलां में कराटे शिविर में सहयोगियों को सममानित करते आयोजक
कोसीकलां में कराटे शिविर में सहयोगियों को सममानित करते आयोजक – फोटो : अमर उजाला

एसआई रचना सांगवान ने कहा कि अमर उजाला का अभियान सराहनीय है। नारी सशक्तीकरण पर और जोर देने की जरूरत है। प्रशिक्षण से छात्राओं को काफी लाभ होगा। इससे वह यह जान पाएंगी कि अपने को मुश्किलों से कैसे बचाया जा सकता है। रुचि शर्मा, राहुल अग्रवाल, ऋषिपाल सिंह, जितेंद्र तोमर आदि थे।

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *