जोन मिल्टन एकादश को हराकर लक्ष्मी गैस इलेवन ने जीता मैच
मान्य क्रिकेट अकादमी मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में खेले गए मैच में जॉन मिल्टन एकादश को हराकर लक्ष्मी गैस इलेवन ने मैच में पहली जीत हासिल की । संपदा दीक्षित के शानदार अर्द्धशतक (89 रन) की मदद से श्रीलक्ष्मी गैस इलेवन ने जॉन मिल्टन पब्लिक एकादश को चार विकेट से हराकर वुमेंस ट्राइंगलर क्रिकेट सीरीज में पहली जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में खेले गए मैच में जॉन मिल्टन एकादश की कप्तान ऑफरीन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 40-40 ओवर मैच में उनकी टीम ने सात विकेट खोकर 160 रन बनाए।
जवाब में श्रीलक्ष्मी गैस इलेवन ने छह विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। इस जीत में संपदा दीक्षित ने 89 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई। संपदा को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के दौरान राजीव सोई, अजय कदम, दयाशंकर राजपूत, मनीष दिवाकर व राजेश शर्मा मौजूद रहे।