कॉसमॉस क्रिकेट अकादमी की शानदार जीत , 10 विकेट से जीता मैच
दयालबाग स्थित कॉसमॉस क्रिकेट अकादमी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फिरोजाबाद अकादमी को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया।
प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मैच में फिरोजाबाद अकादमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । फिरोजाबाद की टीम 25.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। आदर्श ने 37, ब्रजनंदन गौतम ने 20 रन का योगदान दिया।
कॉसमॉस अकादमी के दर्श जुरैल ने चार, हर्शिल वाधवा ने तीन, हिमांशु ने दो विकेट लिए। जवाब में तनिष्क शर्मा के नाबाद अर्द्धशतक ( 79 रन) और आरव जुरैल के नाबाद 34 रन की बेहतरीन पारियों की मदद से कॉसमॉस अकादमी ने 12.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के दर्ज कर ली।
प्लेयर ऑफ द मैच हर्शिल वाधवा को फिरोज खान ने पुरस्कार प्रदान किया। मैच के दौरान द्रवित शर्मा, सतीश गुप्ता, राजीव जुरेल, हरीश गुप्ता, किताब सिंह आदि उपस्थित रहे।