WWE: जब एक महिला रेसलर ने खली को किया रिंग से बाहर

द ग्रेट खली से लड़ना हर किसी रेसलर के बस की बात नहीं है. कई तो डर के मारे रिंग छोड़कर ही भाग जाते थे. लेकिन एक महिला रेसलर थी, जिन्होंने खली को रिंग से रॉयल रंबल मैच में बाहर कर दिया था. इस दौरान पूरा WWE हैरान रह गया था.
द ग्रेट खली बेशक WWE के सबसे खतरनाक रेसलर में से एक रहे हैं. उनसे लड़ना हर किसी के बस की बात नहीं थी. कई तो डर के मारे रिंग छोड़कर ही भाग जाते थे
खली जब भी रॉयल रंबल मैच में आते थे तो सभी सुपरस्टार सहम से जाते थे. कोई भी अकेला रेसलर उन्हें रिंग से बाहर करने में असफल रहता था. अक्सर खली को ग्रुप की मदद से बाहर किया जाता था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक महिला रेसलर ने अकेले खली को रिंग से बाहर कर दिया था. इसके लिए उन्होंने किसी से मदद भी नहीं ली थी
दरअसल बात है साल 2010 कि जब खली रॉयल रंबल मैच में सीएम पंक से लड़ रहे थे. तभी दिवा स्टार फीनिक्स की एंट्री हो जाती है और वह खली से लड़ने रिंग में उतर जाती है.
वह रिंग में एंटर कर जाती है, जिसके बाद खली उन्हें अपने कंधे में उठा लेते हैं. इस दौरान बेथ काफी डर जाती. खली उन्हें रिंग से बाहर करने की कोशिश करने लगते हैं.
जब खली उन्हें रिंग से बाहर करने की कोशिश करने लगते है तो बेथ फीनिक्स उन्हें किस करने लगती है. खली बेथ फीनिक्स की इस चाल में फंस जाते हैं और बेथ उन्हें रिंग से बाहर करने में भी कामयाब हो जाती है
जैसे ही खली रिंग से बाहर गिरते हैं उन्हें इस रॉयल रंबल मैच से एलिमिनेट कर दिया जाता है और वह रॉयल रंबल चैंपियन बनने से चूक जाते हैं. खली अपने करियर में कभी भी रॉयल रंबल चैंपियन नहीं बन सके हैं.
इसके अलावा उन्होंने सिंगल मैचों में कई बार चैंपियनशिप जीती. ग्रेट खली अंडरटेकर जैसे दिग्गज को भी मात दे चुके हैं. बटिस्टा, जॉन सीना ने भी खली के सामने घुटने टेके हैं.
Photo By WWE