1700 के करीब खेले गए मुकाबले
सहारा गांव के आरसीएस मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को खेली गई सब जूनियर यूपी स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप में आगरा के पहलवान चित्रांशु ने 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 45 किलो भार वर्ग में अभिषेक भगौर ने स्वर्ण एवं दिगंबर सोलंकी ने 110 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। चैंपियनशिप के दूसरे दिन1700 के करीब मुकाबले खेले गए। कुश्ती प्रेमी देर शाम तक आरसीएस स्कूल में डटे रहे।
600 के करीब पहलवानो ने लिया भाग
जकुमार चाहर ने बताया कि चैंपियनशिप में 600 के करीब पहलवानों ने भाग किया। स्कूल के प्रबंध निदेशक विकास भारद्वाज ने सभी का धन्यवाद दिया। संचालन रीनेश मित्तल ने किया। केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, समाजसेवी जितेंद्र चौहान, बबिता चौहान, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरि, वैजंती देवी स्कूल्स ऑफ एजूकेशन के प्रबंध निदेशक तपेश शर्मा, मदनमोहन शर्मा, सीपी चौहान, कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय कोच नेत्रपाल सिंह, बने सिंह पहलवान, मास्टर हॉकी के अध्यक्ष राजीव सोई आदि मौजूद रहे।
सब जूनियर यूपी स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप में चित्रांशु, अभिषेक और दिगंबर ने जीता स्वर्ण
सब जूनियर यूपी स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप में जिले के 3 पहलवानों ने स्वर्ण पदक जीता और इसे अपने पिता को न्योछावर किया, जिन्होंने पहलवानी में आने वाली हर बाधा को पार कराया। सहारा गांव में पूरे दिन जोश और जिद पर कई पहलवानों की कुश्तियां अड़ीं। कोच और समर्थक खिलाड़ी हौसला बढ़ाते रहे।
सब जूनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में खेलेंगे आगरा के तीन पहलवान
जिला कुस्ती संघ के जिलाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया की पहलवान चित्रांशु , अभिषेक और दिगम्बर का चयन चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने के बाद सब जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए यूपी की टीम में हुआ है ।
ये रहे परिणाम
केटेगरी वर्ग स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक
65 किलो भार हिमांशु (मुजफ्फरनगर) विवेक (मऊ ) मोहित ( बागवत), मनीष(गाजियाबाद)
110 किलो भार राजवीर (मथुरा) सूरज (श्यामली) मुनेश (अलीगढ़ ), उत्तम (बागपत)
48 किलो फ्री स्टाइल मिथलेश (गाजियाबाद ) सहलोक कुमार (सैफई) आशीष यादव( मेरठ), विशेष (गौतमबुद्ध नगर)
85 किलो भार जयवीर सिंह ( जौनपुर ) शंकर ( मुजफ्फरनगर ) अनुज (गोरखपुर), वीरेंद्र (गौतमबुद्ध नगर )
45 किलो भार प्रिंस ( गोरखपुर) शशिराज(गोरखपुर) जुनैद (बागवत), विकास(वाराणसी)
48 किलो भार उत्सव ( बागपत) अतुल (गोरखपुर) पवन (कानपुर), आदिल ( मेरठ)
55 किलो भार चित्रांशु ( सैफई) विशाल (बागवत) दुर्गेश ( गौतमबुद्ध नगर), रेहान ( मऊ)
67 किलो भार गुलबहार (बागपत) बादल (श्यामली ) अनिरुद्ध(गौतमबुद्ध नगर) अविनाश (गोरखपुर )
110 किलो भार दिगंबर सिंह(आगरा) निशांत(वाराणसी ) सत्यम ( गोरखपुर), अरसलन (मऊ)