cricket LEGENDS Sports Knowledge

Virat Kohli: इस भारतीय चमकते स्टार क्रिकेटर के बारे में जानें

  • October 28, 2023
  • 1 min read
Virat Kohli: इस भारतीय चमकते स्टार क्रिकेटर के बारे में जानें

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट और वनडे और टी20 फॉर्मेट के पूर्व कप्तान हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. वे 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. वे आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर चुके हैं.

Virat Kohli का जन्म दिल्ली में 5 नवंबर 1988 को हुआ था . उनके माता और पिता का नाम सरोज कोहली और प्रेमजी कोहली है . उनके भाई का नाम विकास और एक बड़ी बहन, भावना हैं . कोहली ने विशाल भारती स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की है . उन्होंने बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इटली में 11 दिसंबर 2017 को शादी रचाई . विराट – अनुष्का की एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है . कोहली को “चीकू” के उपनाम से जाना जाता है.

Virat Kohli ने 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई डेब्यू किया . उन्होंने 2011 में अपना टेस्ट करियर शुरू किया विराट ने 2013 में पहली बार ओडीआई में नंबर एक बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल की वे साल 2014 से 2017 तक शीर्ष रैंकिंग वाले टी 20I बल्लेबाज बने रहे वे 13 दिसंबर 2016 को आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मैट में नंबर एक पोजीशन पर कायम थे.

कोहली 2014 में टेस्ट टीम के कप्तान बनाए गए . विराट 2017 में वनडे टीम के कप्तान बने . उनके पास वनडे में सबसे तेज 10,000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है. कोहली वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. वे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं.

Sachin A Billion Dreams: Amitabh Bachchan review: यह Biopic हमें रुला सकती है। 

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला रन नहीं आग उगल रहा है। वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट ने खेले गए 5 मैचों में 118 की औसत से 354 रन ठोके हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत में 95 रन की पारी खेल अहम योगदान दिया था। अब इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।

वह टेस्ट, वनडे और टी 20I में एक साथ 50 से अधिक का औसत रखने वाले के एकमात्र बल्लेबाज हैं. कोहली को साल 2013 में अर्जुन पुरस्कार और 2017 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. वे आईएसएल में एफसी गोवा के सह-मालिक हैं (Co-owner of FC Goa) कोहली फोर्ब्स के सबसे मूल्यवान एथलीट ब्रांडों में से एक हैं साल 2018 में, टाइम मैगजीन ने कोहली को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था . इन्हें 2018 में  खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Photo By LiveLaw

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *