Kho-Kho Sports News

ताजनगरी के संदीप को मिला प्रदेश की जूनियर टीम में स्थान

  • December 25, 2022
  • 1 min read
ताजनगरी के संदीप को मिला  प्रदेश की जूनियर टीम  में स्थान
 ताजनगरी के उदीयमान  खिलाड़ी संदीप कुमार का चयन उत्तर प्रदेश की जूनियर खो-खो टीम के लिए हुआ है। परदेश की टीम में जगह बनाने वाले संदीप ताजनगरी के पहले खिलाडी है। कैंप में उत्तर प्रदेश से 24 खिलाड़ियों को चयनित किया गया था जिनमे से 12 खिलाडियों का ही चयन हुआ। जिसमे आगरा के संदीप को शामिल किया गया है । संदीप प्रदेशीय टीम कोलकाता में 25 से 30 दिसंबर तक खेली जाने वाली जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में आगरा की और से प्रतिभाग करेंगे । खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ. गिरधर शर्मा, उपाध्यक्ष केपी सिंह, सुनील गौतम, एनके बिंदु, ललित पावाशर, विनीत कुमार, मनोज पाठक ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *