ताजनगरी के संदीप को मिला प्रदेश की जूनियर टीम में स्थान
ताजनगरी के उदीयमान खिलाड़ी संदीप कुमार का चयन उत्तर प्रदेश की जूनियर खो-खो टीम के लिए हुआ है। परदेश की टीम में जगह बनाने वाले संदीप ताजनगरी के पहले खिलाडी है। कैंप में उत्तर प्रदेश से 24 खिलाड़ियों को चयनित किया गया था जिनमे से 12 खिलाडियों का ही चयन हुआ। जिसमे आगरा के संदीप को शामिल किया गया है । संदीप प्रदेशीय टीम कोलकाता में 25 से 30 दिसंबर तक खेली जाने वाली जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में आगरा की और से प्रतिभाग करेंगे । खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ. गिरधर शर्मा, उपाध्यक्ष केपी सिंह, सुनील गौतम, एनके बिंदु, ललित पावाशर, विनीत कुमार, मनोज पाठक ने खुशी जताई है।