टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर द ब्लाइंड 2022 के फाइनल मैच में यूपी को मिली हार
आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे महाकवि सूरदास नेत्रहीन विद्यालय और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के सहयोग में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर द ब्लाइंड 2022 के फाइनल मैच में यूपी को हराकर राजस्थान ने जीत हासिल की । टूर्नामेंट में पहले दिन रुनकता स्थित मां कवि सूरदास नेत्रहीन विद्यालय ( यूपी ) की टीम ने राजस्थान की टीम को शिकस्त दी थी। शनिवार को राजस्थान ने यूपी की टीम को हरा दिया था। रविवार को अंतिम दिन फाइनल मैच में राजस्थान ने यूपी की टीम को 19 रनों से हरा दिया। उत्तर प्रदेश की टीम ने 188 रन बनाए वही राजस्थान ने 207 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
कार्यक्रम के मुख्या मुख्य अतिथि मथुरा रिफाइनरी के पूर्व मैनेजर रविंद्र कुमार सिन्हा ने राजस्थान की टीम को शील्ड दी। इस दौरान राजेंद्र यादव, नेत्रहीन विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार, प्रदीप दिनेश व अन्य लोग मौजूद रहे।