दयालबाग स्थित कॉसमॉस क्रिकेट ऐकेडमी के मैदान में खेली गई माजिद खान मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप में सिंबायोसिस क्रिकेट ऐकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। टीम के प्रशांत चाहर ने बल्लेबाज़ी करते हुए 95 रन की शानदार बल्लेबाजी खेली। तथा जतिन शर्मा ने 56 व रौनक ने नाबाद 26 रन बनाए। वही दूसरी तरफ मैदान में उतरी उतरी अमरनाथ अकादमी टीम की ओर से 28.1 ओवर में 137 रन बनाकर हार गई।
प्रशांत चाहर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया यह पुरस्कार कोच द्रवित शर्मा ने प्रदान किया। अंपायर अमित गर्ग, निखिल सिंह, फिरोज खान, हिमांशु, सतीश गुप्ता, राजीव जुरैल आदि मौजूद रहे।