सूरजभान क्रिकेट एकेडमी में बेसिक शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में में खेले गए मैच में एटा जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने मेजबान आगरा को 30 रन से हराकर जीत अपने नाम की ।
टीम ने 69 रन की पारी खेली तथा संत प्रकाश को मेंनऑफ डी मैच घोसित किया गया ।
एटा बेसिक इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का का फैसला किया तथा निर्धारित 25 ओवर में 203 रन बनाए। वही दूसरी तरफ जीत की चाह में मैदान में उतरी आगरा की मेजबान टीम 173 रन बना कर ही ऑल आउट हो गयी । आगरा की ओर से प्रीतेश ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। खेल के दौरान अनिल पंकज, संजय सुमन, बलविंदर सिंह गिल, निखिल शर्मा,अन्य शिक्षक मौजूद