आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड पर भर्ती रैली होगी
अग्निवीर भर्ती में 20 से 1.75 लाख आएंगे अभ्यार्थी
आगरा में थल सेना भर्ती कार्यालय आगरा द्वारा 20 सितंबर से शुरू होने जा रही अग्निपथ भर्ती रैली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बृहस्पतिवार को सेना ने जिले व तहसील वार भर्ती रोस्टर जारी कर दिया है। 12 जिलों के 1.75 लाख युवा 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक रैली में शामिल होंगे। सेना ने दलालों से सतर्क रहने को कहा है । जिस दिन जिस जिले व तहसील की भर्ती होगी उससे एक दिन पहले रात 12 बजे युवाओं को भर्ती स्थल पर प्रवेश मिलेगा।
भर्ती के लिए सभी प्रकार के शैक्षिणिक व अन्य मूल दस्तावेज युवाओं को साथ लाने होंगे। सेना कार्यालय के अनुसार सेना भर्ती पूरी तरह निःशुल्क है। दलाल और ठग किसी को भर्ती नहीं करवा सकते। केवल गुमराह कर सकते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का धन या रुपया भर्ती के नाम पर न दें। दलाल व ठगों के साथ संपर्क की पुष्टि होने पर अभ्यार्थी की उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी। सूचना पुलिस को दी जाएगी। ऐसे में दलाल व नौकरी लगवाने का झांसा देने वालों से युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है। एक अभ्यार्थी केवल एक ही श्रेणी के लिए आवेदन कर सकता है।
20 से 10 अक्टूबर तक चलेगी भर्ती, यह दस्तावेज ले जाएँ
मैट्रिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, संबंध प्रमाण पत्र, खेद कूद प्रमाण पत्र, बैंक खाता, आधार कार्ड, पैन कार्ड के अलावा व 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अविवाहित प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र व शपथ पत्र सभी दस्तावेज तीन छाया प्रतियों में ले जाने हैं। 20 पासपोर्ट साइज फोटो इन जिलों की होगी भर्ती 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस, कासगंज, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, जालौद, इटावा और ललितपुर में भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इन तारीखों को रखें याद
श्रोत : अमर उजाला , आगरा