राष्ट्रीय स्कूली क्रिकेट के लिए पार्थ और शिवांश यूपी टीम में चयनित
पंजाब में दो नवंबर से होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे
आगरा। सेंट कानरेड़ इंटर कॉलेज के छात्र पार्थ सिंघल और शिवांश सक्सेना का चयन उत्तर प्रदेश सीआईएससीई क्रिकेट टीम में किया गया है।
दोनों चयन लखनऊ में हुए ट्रायल के दौरान हुआ। यह टीम पंजाब के मोगा में दो नवंबर से होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी । दोनों खिलाड़ियों के चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोवकिम खेस उपप्रधानाचार्य फादर ज्योति, फादर मनीष, व्यायाम शिक्षक अरविंदर कौर, हैप्पी शर्मा, क्रिकेट को यमन दरलामी, धीरज सिंह एवं सभी शिक्षक ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। रागेंद्र स्वरूप स्कूल के बृजेश चाहर को टीम का मैनेजर बनाया गया है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा