नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिव्यांशी का पदक पक्का , आगरा आने पर होगा स्वागत
अंडर – 13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप आज होगी खिताब के लिए भिड़ंत
इस साल 4 बार की स्टेट चैंपियन 12 वर्षीय दिव्यांशी गौतम एक और धमाका करने जा रही हैं। आज वह सेमीफाइनल में खेलेंगी। इससे उनका पदक पक्का हो गया है।
तैयारी और मुकाबलों के वक्त मेरे जहन में मछली की आंख का पाठ रहता है। रैकेट की धार से शटल पर जोरदार वार मेरे जीवन का उद्देश्य बन चुका है। हौसले से भरे यह शब्द जब 12 साल की बैडमिंटन खिलाड़ी दिव्यांशी गौतम ने अपने पिता नीरज गौतम से कहे, तो पिता ने सीना चौड़ा हो गया। देश की उभरती बैडमिंटन सनसनी दिव्यांशी गौतम ने अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में चैंपियनशिप में 6वीं वरीयता प्राप्त आंध्र प्रदेश की रेनू श्री को 21-16 और 21-14 से पराजित कर फाइनल में स्थान बना लिया। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि वरीयता क्रम में दिव्यांशी को 15वां स्थान मिला था। उसने अब तक दूसरी, छठवीं, सातवीं वरीयता क्रम प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ियों को हराया है। बुधवार को दिव्यांशी की खिताबी भिड़ंत ओडिशा की स्टेट चैंपियन और 8वीं वरियता प्राप्त तन्वी पत्री से होगा। तन्वी सेमी फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की ताइमाई को 21-10 और 21-12 से हराकर फाइनल में पहुंची हैं। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद शीतलानी ने कहा कि फाइनल के परिणाम से पहले ही दिव्यांशी ने प्रदेश के हजारों बैडमिंटन खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। दिव्यांशी गौतम का आगरा आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। संघ की ओर से दिव्यांशी को प्राइड ऑफ आगरा के सम्मान से नवाजा जाएगा।