स्टेट कराटे चैंपियनशिप में मयंक ने जीता स्वर्ण पदक
कुरुक्षेत्र में आयोजित हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप में कोरथ गांव के मयंक भदौरिया ने गोल्ड मेडल जीता है । बाह के कोरथ गांव के हरिओम भदौरिया के बेटे मयंक ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। आयोजन समिति के निदेशक सुशील शर्मा, अध्यक्ष अनूप सिंह, सचिव योगेश कालरा ने मयंक को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया। मयंक की उपलब्धि पर विधायक पक्षालिका सिंह ने घर जाकर उन्हें बधाई दी है।