टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जैतपुर चंबल राइडर्स फाइनल में पहुंची
सूरजभान क्रिकेट एकेडमी, रोहता में खेले जा रहे जिला बेसिक एजूकेशन वेलफेयर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पिनाहट को हराकर जैतपुर चंबल राइडर्स फाइनल में पहुंची सोमवार को खेले गए सेमीफाइनल में जैतपुर चंबल राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। वही जीत की चाह में उतरी पिनाहट की टीम 76 रनों पर ही ढेर हो गयी।। मैन ऑफ द मैच अनिल यादव रहे। इस दौरान अरुण कुमार सिंह, अनिल पंकज, मोहन सिंह चाहर, पंकज बघेल, मांगेलाल, मोहिंदर पाल, मनीष गुप्ता, पीके मिश्रा आदि मौजूद रहे।