पहले मैच में एंबीशन और दूसरे मैच में जट्टारी क्रिकेट क्लब ने जीता मैच
चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट हुए। जिसमे टूर्नामेंट 11 दिनों से लगातार चल रहे है । सोमवार को दो मैच खेले गए जिसमे से पहले मैच में एंबीशन और दूसरे मैच में जट्टारी क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। एंबीशन क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फेशला किया तथा निर्धारित 16 ओवर में 129 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गहर्रा खुर्द क्रिकेट क्लब की टीम 9 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी।
दूसरे मुकाबले में रैक्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए। तथा जट्टारी क्रिकेट क्लब की टीम ने 11वें ओवर में 2 विकेट खोकर मैच को जीत लिया अंपायर मंजीत अध्यापक, शिवकुमार भोले और थर्ड अंपायर रामनिवास पहलवान, स्कोरर दीपक चाहर और कोमेंटर बबलू पहलवान व दीपू काका रहे