भारतीय महिला क्रिकेट अंडर-19 की टीम में रमा कुशवाह का हुआ चयन
त्रिकोणीय सीरीज 13 नवंबर से विशाखापटनम में होगी शुरू
ताजनगरी की महिला क्रिकेटर रमा कुशवाह ने हाल ही में पुणे में खेली गई इंडिया अंडर-19 बी टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। मई में क्रिकेटर रमा जोनल शिविर का हिस्सा रहीं। साथ ही अगस्त में बंगलूरू में लगे नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हिस्सा बनीं। कोच लोकेंद्र सिंह चाहर का कहना है कि हर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन और मेहनत का उपहार रमा को मिला। है भारतीय महिला क्रिकेट अंडर-19 की टीम में ताजनगरी की क्रिकेटर रमा कुशवाह का चयन हुआ है।
हाल में ही रमा कुशवाह ने जोनल क्रिकेट एकेडमी में 8 मई से 30 जून तक आयोजित शिविर में भाग लिया था। इसमें अलग-अलग राज्यों के 90 खिलाड़ियों का चयन किया गया था।
त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज विशाखापटनम में 13 नवंबर से शुरू होगी। चैंपियनशिप में भारत के अलावा श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम खेलेंगी।। रमा कुशवाह का कहना है कि शहर और देश के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए लक्ष्य को याद रखूंगी। उनके चयन पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल, प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर हेमलता काला, संतोष शर्मा, रवि सोलंकी ने हर्ष प्रकट किया है।