Hockey India International

Hockey : भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड को 6-2 से हराया

  • August 24, 2023
  • 1 min read
Hockey : भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड को 6-2 से हराया
भारत की ओर से नीलम (25वें मिनट), अनु (26वें और 43वें मिनट), सुनेलिता टोप्पो (35वें मिनट), हिना बानो (38वें मिनट) और मुमताज (40वें मिनट) ने गोल दागे। क्लॉडिया स्वेन (16वें मिनट ) और चार्लोट बिनगैम (54वें मिनट) ने इंग्लैंड के लिए गोल किए।

भारतीय जूनियर महिला Hockey टीम ने बुधवार को इंग्लैंड को 6-2 से हराकर चार देशों के टूर्नामेंट-डसेलडोर्फ 2023 में तीसरा स्थान हासिल किया। भारत की ओर से नीलम (25वें मिनट), अनु (26वें और 43वें मिनट), सुनेलिता टोप्पो (35वें मिनट), हिना बानो (38वें मिनट) और मुमताज (40वें मिनट) ने गोल दागे। क्लॉडिया स्वेन (16वें मिनट ) और चार्लोट बिनगैम (54वें मिनट) ने इंग्लैंड के लिए गोल किए।

पहले क्वार्टर में दोनों टीम ने तेज शुरुआत कीए लेकिन दोनों ही टीम पहले क्वार्टर में गोल करने में नाकाम रहीं। दोनों टीम का डिफेंस भी पहले क्वार्टर में काफी मजबूत रहा। भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन मैच का पहला गोल इंग्लैंड की ओर से स्वेन ने दागा। भारत ने इसके बाद हमले तेज किए। टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे नीलम ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया।

मंगलवार को स्पेन के खिलाफ गोल करने वाली अनु ने शानदार मैदानी गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक भारत 2-1 से आगे था। भारत ने तीसरे क्वार्टर में लगातार हमले किए। सुनेलिता ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर 3-1 किया। हिना ने स्कोर 4-1 जबकि मुमताज और अनु ने भी भारत की बढ़त को 6-1 तक पहुंचाया। इंग्लैंड ने बिनगैम के गोल से हार के अंतर को कम किया।

Hockey : भारत ने स्पेन को 6-2 से हराया
आखिर में इंग्लैंड की ओर से बिनगैम ने एक गोल किया लेकिन इस गोल से ज्यादा कुछ फर्क नहीं पढ़ा क्योंकि भारत के स्कोर तक पहुंचना बहुत मुश्किल था, और आखिर में समय भी नहीं बचा था। भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

भले ही शुरुआत में गोल नहीं हो पाया हो लेकिन भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में जो खेल दिखाया वो काबिल-ए-तारीफ है।

भारतीय टीम ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और इंग्लैंड की टीम को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया। थोड़े-थोड़े समय में भारतीय Hockey टीम गोल मारती रही जिस वजह से इंग्लैंड पर प्रेशर बना रहा।

हालांकि इंग्लैंड की टीम से बिनगैम ने आखिर में एक गोल किया लेकिन वो मैच जीतने के लिए काफी नहीं था। अंततः भारत ने 6-2 के स्कोर से इंग्लैंड को करारी हार दी।

Photo By SocialMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *