Running Sports News

सांसद खेल स्पर्धा के दौरान 3 स्वर्ण पदक की हकदार रही गाविता

  • February 4, 2023
  • 1 min read
सांसद खेल स्पर्धा के दौरान 3 स्वर्ण पदक की हकदार रही गाविता

जरार के मंडी मैदान में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजित स्पर्धा का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया। उद्घाटन के बाद शुरू हुए खेलों में बाह की बेटियों ने शांति निकेतन की बेटियों को रस्साकशी में मात दी।
आछेलाल रामनरायन आदर्श इंटर कॉलेज जरार की 8वीं की छात्रा गविता 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर दौड़ में प्रथम रही और 3 स्वर्ण पदक हासिल किये ।
100 मीटर दौड़ में अंशुल यादव प्रथम, आकाश द्वितीय, पवन यादव तृतीय रहे।
400 मीटर दौड़ में पवन यादव प्रथम, सत्यम सिंह द्वितीय, अजय तृतीय।
1500 मीटर दौड़ में सत्यम सिंह प्रथम, राहुल द्वितीय, विक्रम तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में

100 मीटर दौड़ में गविता प्रथम, काजल द्वितीय, सौम्या भदौरिया तृतीय रहीं।
400 मीटर दौड़ में गविता प्रथम, भावना यादव द्वितीय, सपना तृतीय रहीं।
1500 मीटर दौड़ में गविता प्रथम, प्राची गुप्ता द्वितीय, भावना यादव तृतीय रहीं।
उसकी उपलब्धि पर प्रधानाचार्य उमेश सिसोदिया ने खुशी का इजहार कर कहा कि उसे आगे बढ़ने के लिए कॉलेज हर संभव प्रयास करेगा।
इस दौरान पूर्व पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का खेलो इंडिया अभियान ग्रामीण प्रतिभाओं की खोज का जरिया बना है। सांसद खेल स्पर्धा से उभर रहीं ग्रामीण प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर छायी हुयी है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *