FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023: एलावेनिल-दिव्यांश की जोड़ी ने साधा रजत पर निशाना, भवानी यादव ने जीता कांस्य पदक
FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023: एलावेनिल-दिव्यांश की जोड़ी ने साधा रजत पर निशाना, भवानी यादव ने जीता कांस्य पदक
पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के चेंगदू में जारी FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में भारतीय एथलीटों ने बुधवार को एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी के साथ FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की पदक तालिका में भारत के कुल पदकों की संख्या 23 हो गई है।
भारत की ओर से 10 मिटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय शूटर एलावेनिल वलारिवन और दिव्यांश सिंह पनवर की जोड़ी ने जीता रजत पदक हासिल किया। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले क्वालिफिकेशन में 635.3 और दूसरे क्वालिफिकेशन में 421.3 अंक हासिल किया हालांकि, फाइनल राउंड में उन्हें चीन के यू झांग और बुहान सॉन्ग से 17-13 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
यूएसए के गाविन बार्निक और मेरी टकर ने ईरान को 16-8 से हराकर कांस्य पदक जीता।
महिलाओं की लॉन्ग जंप स्पर्धा में भारतीय एथलीट भागवती भवानी यादव ने 6.32 मीटर की जंप के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। उनकी छठी और आख़िरी जंप सभी प्रयासों में सर्वश्रेष्ठ थी।
कांस्य पदक जीत के बाद भवानी ने कहा, “मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रही हूं क्योंकि यह मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय इवेंट है। मैंने आठवें स्थान से ऊपर आकर कांस्य पदक अपने नाम किया। मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन मुझे और मेरे देश को पदक मिला है।”
इस स्पर्धा में पोलैंड की निकोला होरोस्का ने 6.60 मीटर जंप के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया तो वहीं पोलैंड की ही मागदालेना बोकुन ने 6.41 मीटर की जंप के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
इस टूर्नामेंट में भारतीय निशानेबाज़ों ने 14 पदक अपने नाम किए। जिसमें 8 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल है।
बता दें कि चेंगदू मीट में करीब 230 भारतीय एथलीट प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। यह यूनिवर्सिटी गेम्स हर दो साल में आयोजित किया जाता है, जो दुनिया के सबसे बड़े मल्टी स्पोर्ट इवेंट में से एक है। इसका समापन 8 अगस्त को होगा।
Photo By News 18