
एसीटी में भारत ने 2011, 2016 में खिताब जीता और 2018 में फाइनल बारिश में धुलने के कारण पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता रही। भारत ने 2012 में रजत और 2021 में कांस्य पदक जीता था।
खिताब की प्रबल दावेदार और तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम यहां बृहस्पतिवार से शुरू हो रही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के जरिये एशियाई खेलों की अपनी तैयारी पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी। विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज भारत टूर्नामेंट की सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है और यहां मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम पर चीन के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।
भारत 2011 के बाद पहली बार एसीटी की मेजबानी कर रहा है। भारतीय टीम का मकसद अपने खिलाड़ियों को आजमाना और एशियाई प्रतिद्वंद्वियों का आकलन करना होगा। एशियाई खेल चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से आठ अक्तूबर के बीच खेले जाएंगे। एशियाई खेलों के जरिये पेरिस ओलंपिक का सीधे टिकट मिलेगा लिहाजा भारतीय टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को हल्के में नहीं लेगी।