डीपीएल में डॉ लॉयन ने डॉ कोबरा को 10 विकेट से हराया
डॉक्टर्स प्रीमियर लीग ( दीपीएल ) टी-20 के दौरान शनिवार रात को हुए रोमांचक मैच में डॉक्टर लॉयन ने डॉक्टर कोबरा को 10 विकेट से हरा दिया। डॉक्टर लॉयन के डॉ. अपूर्व यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने चार ओवर में सात रन दिए और पांच विकेट लिए, वहीं बल्लेबाजी में 17 गेंदों पर 45 रन बनाए।
डीपीएल टी-20 के मैच के दौरान डॉक्टर कोबरा के कप्तान आशीष जोहरी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 104 रन बना सकी। डॉ. अपूर्व यादव ने 4 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉक्टर लॉयन ने महज पांच ओवरों में 105 रन बना लिए डॉ. अपूर्व यादव ने 17 बॉल में 45 रन बनाये जबकि रोहित गुप्ता ने 18 बॉल में 50 रन बनाये। इस दौरान डॉ. राजीव पचौरी, डॉ. जय बाबू, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. कौशिक जैन, डॉ. संदीप जैन, डॉ. मनीष गोयल आदि उपस्थित रहे।