पहलवान दिखाएंगे दम , चलेंगे दांवपेच
दो दिन में दंगल में पहलवानों के दांवपेच और दम से पदकों का फैसला होगा। इसके लिए सहारा गांव के आरसीएस मेमोरियल स्कूल में प्रदेशभर के पहलवानों का जमावड़ा लग चुका है। यहां शुक्रवार से सब जूनियर यूपी स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप के मुकाबले होंगे।
मुकाबलों से पहले बृहस्पतिवार को देर रात 11:30 बजे तक प्रदेशभर से आए पहलवानों का वजन लिया गया। जिला कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक राजकुमार चाहर ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे से दंगल शुरू होगा। हरेक कुश्ती का समय अधिकतम दो मिनट रहने की संभावना है। जिला कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि दो मैटों पर 50 रेफरियों की देखरेख में कुश्तियां होंगी। संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।परी,
नीतू, काजल, कशिश और रौनक कर सकती हैं उलटफेर
सब जूनियर यूपी स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप में प्रदेशभर की 200 महिला पहलवान भी दंगल में हिस्सा लेंगी। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच नेत्रपाल सिंह चाहर ने बताया कि आगरा की गामिनी चाहर और रितिका कुमारी की दावेदारी काफी मजबूत हैं। बनारस, गौतमबुद्ध नगर, हाथरस, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद की पहलवानों की दावेदारी भी चैंपियनशिप को रोचक बनाएगी। परी, नीतू, काजल, कशिश और रौनक के दांवपेच दंगल में बड़ा उलटफेर कर सकते हैं।