डीसीआरयूएसटी मुरथल ने डॉ. बीआर आंबेडकर आगरा को 3-0 से हराया
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में चल रही उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में शुक्रवार को पुरुष व महिला वर्ग में हुए मुकाबले में डीसीआरयूएसटी की पुरुष टीम ने डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय की पुरुष टीम को 3 – 0 से हराया तो उधर महिला टीम ने जीत हासिल की।
वहीं महिलाओं की लॉन टेनिस स्पर्धा में डॉ. बीआर आंबेडकर आगरा की टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी लुधियाना की टीम को 2-0 से पराजित किया। प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन शुक्रवार को खेले गए अधिकतर मुकाबले एकतरफा रहे। विश्वविद्यालय के खेल निदेशक एवं प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. विरेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के 61 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। इनमें पुरुष वर्ग की 35 व महिला वर्ग की 26 टीमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 16 नवंबर तक चलने वाली लॉन टेनिस प्रतियोगिता में कड़े मुकाबले देखने के लिए मिलेंगे। इस अवसर पर पंजाब विवि के खेल उपनिदेशक डॉ. राकेश मलिक, प्रशिक्षक बीरबल वढेरा व निखिल हुड्डा मौजूद रहे।