जिमनास्टिक प्रतियोगिता में अविका ने जीता स्वर्ण
खेलगांव, प्रयागराज में आयोजित उत्तर प्रदेश जिमनास्टिक प्रतियोगिता में अविका बादलस ने आगरा का नाम रोशन किया। अविका सिटी कॉवेंट स्कूल, बल्केश्वर की छात्रा है । अविका ने बैलेंसिंग बीम में स्वर्ण पदक व फ्लोर एक्सरसाइज में रजत पदक जीतने के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया । यह प्रतियोगिता 27 से 29 जनवरी तक खेलगांव, प्रयागराज में आयोजित हुई थी।