एनके पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

लायर्स कॉलोनी स्थित एनके पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया जिसमे अंतर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताए हुयी । बच्चों ने 100 मी रेस, स्पून रेस, फ्रॉग रेस, खो-खो, रनिंग, म्यूजिक चेयर, फ्रूट्स रेस, बैलेंस गेम, बैलून गेम, थ्रोइंग बॉल, शतरंज, बैडमिंटन में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रबंधक संजय बघेल ने किया। इस अवसर पर पीजी से कक्षा आठ तक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मालती, मीना, रानी, अवधेश, राज दीपक डॉली रीना सोनिया काजल पीति व अन्य मौजूद रहे।