अंडर-12 क्रिकेट लीग में सोनेट अकादमी ने उड़ान अकादमी को 128 रनों से हराया

स्टार नेक्स्ट बैजंती क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए अंडर-12 क्रिकेट लीग में सोनेट अकादमी ने उड़ान क्रिकेट अकादमी को 128 रनों से हराकर जीत आपने नाम की है ।
लीग के पांचवें मैच में सोनेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 311 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसमें प्रशांत चाहर की 109 रन की शतकीय पारी के अलावा हर्ष के 65, लड्डू के 34 व रोहित के 33 रन शामिल रहे। रोहन सिंह, हार्दिक एसके शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में उड़ान अकादमी 40 ओवर में तीन विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी। अनमोल शर्मा ने सर्वाधिक 77, रोहन ने 43 रन और जतिन ने 31 रन बनाए। सोनेट की ओर से अगमप्रीत ने दो विकेट लिए। मैच में प्लेयर ऑफ द मैच प्रशांत चाहर रहे।