विस्वविद्यालयीन महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आगरा की मानसी शर्मा को मिला कांस्य पदक
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,रोहतक में खेली गई अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आगरा की मानसी शर्मा ने कांस्य पदक जीता है। मानसी डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुक्केबाज है इस प्रतियोगिता में 120 विश्वविद्यालयों की महिला मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया था ।
विवि के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के निदेशक डॉ. अखिलेश सक्सेना ने बताया कि मानसी ने 48 से 50 किलो भार वर्ग में पदक अपने नाम किया। विवि के मुक्केबाज प्रशिक्षक गौरव ठाकुर ने बताया कि देश 6 मुक्केबाजों को परास्त करने बाद कांस्य पर जाकर मानसी के मुक्के रुके। सेमीफाइनल में महर्षि दयानंद विवि, रोहतक की मुक्केबाज संजीता से हुई रोमांचकारी और संघर्षणपूर्ण मुकाबले में मानसी 3-2 से हारकर कांस्य पदक तक पहुंची।