बाह स्थित स्टेडियम में आयोजत आशाराम बौहरे स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिता में आगरा की टीम ने जीत हासिल की । फाइनल के लिए खेले गए मैच में आगरा की टीम ने बाघराजपुरा को 25-22, 25-16 से हराया । आगरा टीम के राम गुर्जर तथा बाघराजपुरा के शिवम भदौरिया बेस्ट स्मैशर चुना गया ।
इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच में फिरोजाबाद को 15-10, 17-15 से हराकर आगरा ने तथा हमरा को 15- 10, 11-15, 16-14 से हराकर बाघराजपुरा ने फाइनल में जगह बनायीं । निर्णायक की भूमिका में मुकेश शर्मा रहे तथा अल्केंद्र जादौन, कमेंट्रेटर आशुतोष नेहरू, अरुण दुबे, स्कोरर गिरजेश यादव, हरीकिशन रहे।
मुख्य अतिथि पीएल शर्मा, अजय भदोरिया, सत्यप्रकाश शर्मा, देव तिवारी आदि ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
इस दौरान शिवशंकर बोहरे,रमेश भदौरिया, भोलू पचीरी, दयाशंकर बौहरे ,विनोद दीक्षित, हृदय नारायन शर्मा, संजय नेहरू, केपी सिंह, अमित शर्मा, बीके शर्मा, अरविंद यादव, कृपा नारायन शर्मा,अमिताभ गौतम, आदि मौजूद रहे ।
खेलो इंडिया से लगे प्रतिभाओं को पंख
खेलो इंडिया अभियान से ग्रामीण प्रतिभाओं को पंख लगे हैं राष्ट्रीय क्षितिज पर उभरी प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबाल में देश का नाम रोशन करेंगी । वाह जैसी प्रतियोगिताएं देशभर में नियमित रूप से होनी चाहिए। यही प्रतियोगिताएं प्रतिभा खोज का जरिया बनेंगी । सेवानिवृत डीएसपी :- अजय भदौरिया