39वीं यूपी स्टेट जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में आगरा के विराट ने जीता कांस्य पदक
39वीं यूपी स्टेट जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में जिम्नास्ट विराट चौहान ने कांस्य पदक जीता है । प्रयागराज में 27 से 29 जनवरी तक खेली गई, चैंपियनशिप में यूपी टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए विराट ने यह उपलब्धि हासिल की। विराट इससे पहले फ्लोर इवेंट में मून स्कूल ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रहे थे। विराट के पिता लखन चौहान और मां राखी चौहान बताती हैं, कि उसे बचपन से ही खंभे और पेड़ पर चढ़ने का शौक था।