रेड हाउस ने मारी बाज़ी
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह के पहले दिन आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओ में रेड हाउस ने बाज़ी मारी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के सिटी कोर्डिनेटर रामानंद चौहान थे। उन्होंने स्कूल को एंगर फ्री, टोबैको फ्री बनाने की बात कही। खेल प्रतियोगिताओ में दूसरे स्थान पर ब्लू हाउस, तीसरे पर ग्रीन हाउस व चौथे स्थान पर यलो हाउस रहा। कार्यक्रम के अंत में निदेशक डॉ. मीना सिंह राघव ने धन्यवाद दिया।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]