बसंत पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : बिचपुरी स्थित राजा बलबंत सिंह पॉलिटेक्निक में बसंतोत्सव पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनसीसी क्रेडिट ने मार्च पास्ट किया।
दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता में छात्र – छात्राओ ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 100, 200, 300, 400, 800 व 1500 मीटर दौड़, भाला- गोला फेक, ऊची व लम्बी कूद शामिल रही। प्राचार्य डॉ। एम,एस, चौहान ने विजेताओं को सम्मानित किया। यहाँ शंकर लाल वर्मा, पीके विधार्थी, एके सिंह, आरएस गुप्ता, यूएस गुप्ता, रमा पांडेय, पदमा सिकरवार, प्रभात चौहान, रंजीत पुंढीर, पुलकित कुमार, प्रताप सिंह, दीपक सक्सेना आदि मौजूद रहे। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]