बच्चों ने दिखाई खेल प्रतिभा

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
ट्रंक रोड स्थित क्रैयॉन्स द प्ले स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया = उपलब्ध कराया गया फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : आगरा कैंट, ट्रंक रोड स्थित क्रैयॉन्स – द प्ले हाउस का प्रथम खेल दिवस रविवार को मनाया गया। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए आयोजन में बच्चों के शारीरिक, मानसिक व बौध्दिक विकास को ध्यान में रखकर खेल प्रतियोगिताए आयोजित हुई। उल्टा – पुल्टा, गोइंग टू बर्थडे पार्टी, कंगारू, मेडक, बॉल इन द बास्केट आदि दौड़ो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया। अभिभावक भी प्रतियोगिता में शामिल हुए। विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया गया। बच्चों ने स्वछता व पर्यावरण संरषण सन्देश दिए। उद्दघाटन दयानन्द बाल मंदिर के अध्यक्ष व आर्य समाज नामनेर के प्रधान प्रमोद गुप्ता ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य इंटरप्रीत कौर, हरिओम सविता, आशी गुप्ता, संगीता दुग्गल, मोहित बघेल, पूनम हर्षप्रीत आदि मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]