जिम कार्बेट स्कूल में हुआ वार्षिक खेलकूद उत्सव
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : जिम कार्बेट पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन किया गया। रेड हाउस ने ओवरआल चैंपियनशिप जीती। आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। वार्षिक खेलकूद उत्सव में बॉलीबाल, टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स आदि खेल खेले गए। यहाँ मुख्य अतिथि रामानंद चौहान, स्कूल चैयरमेन आरके सिंह, डॉ, मोना सिंह राघव आदि मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]