कांटे के मुकाबले में आगरा ने जीता फुटबॉल का मुकाबला
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जेएनएन, आगरा: कासगंज के स्पोर्ट्र्स स्टेडियम पर रविवार को फुटाबॉल सेमीफाइनल मैच खेले गए। आगरा एवं फीरोजाबाद की टीम पहले 45 मिनट में एक भी गोल नहीं कर सकी। दोनों ही तरफ के खिलाड़ियों ने किसी को भी हावी नहीं होने दिया। इसके बाद इन्हें 15 मिनट का वक्त दिया गया, लेकिन दोनों टीम बगैर गोल के बराबरी पर रहीं। एक भी गोल न हो पाने के कारण दोनों को पांच-पांच पेनाल्टी शूट आउट दिया गया। इसमें भी दोनों टीम तीन-तीन गोल के साथ बराबरी पर रहीं। ऐसे में फिर से इन्हें एक-एक पेनाल्टी शूट आउट मिला। इसमें भी आगरा के साथ इस बार भी फीरोजाबाद ने गोल कर मुकाबले को बराबरी पर बनाए रखा। आयोजक मंडल ने फिर से एक पेनाल्टी शूट आउट दिया। इसमें फीरोजाबाद के खिलाड़ी गोल से चूक गए तथा आगरा ने एक गोल के साथ में पांच-चार से बढ़त बना जीत दर्ज कराई
बगैर खेले सेमीफाइनल में पहुंची थी दोनों टीमें: आगरा और कासगंज दोनों ही टीम शनिवार को एटा एवं मैनपुरी की टीम न पहुंचने के कारण बगैर खेले सेमीफाइनल में पहुंची थीं। अब फाइनल इन दोनों के बीच होगा।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]