कराटे बेल्ट परीक्षा में बच्चों ने दिखाया हुनर
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में गुरूवार को कराटे बेल्ट परीक्षा कराई गई। इसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चो ने अपना हुनर दिखाया। परीक्षा में अनन्य अग्रवाल ने ग्रीन बेल्ट ग्रहण की। यति गुप्ता ने सीनियर ऑरेंज बेल्ट व मृदुल अग्रवाल ने ऑरेंज बेल्ट जीती।
सीनियर यलो बेल्ट के लिए अलीशा रजा, मितांशी सेठी, श्लोक गुप्ता, अध्यांश बघेल व यलो बेल्ट के लिए ऋषभ गुरनानी, रिद्दी उप्रति, सँजोत सिंह, अरहान अब्बास, मोहित सिंह, आर्य कुशवाहा, दिव्यांस शर्मा, अद्विक वर्मा, अनर्व दीक्षित, रुद्रांश गुप्ता, कोटिल्या राज, नक्श वर्मा, विहान गोयल व कार्तिक अग्रवाल को चुना गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने पढ़ाई के साथ बच्चों को खेलकूद में भी पारंगत होने का आव्हान किया गया। जीतने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]