आगरा व मेरठ के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : सेंट वी एस पब्लिक स्कूल में शनिवार से ताज बुशू चैम्पियनशिप का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता में पहले दिन आगरा व मेरठ मंडल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जिला वुशु असोसिएशन के उपाघ्यछ ब्रजेश कुमार ने बताया की चैम्पियनशिप में रविवार को सेमीफाइनल और फ़ाइनल मुकाबले खेले जायेगे। यहाँ मुख्य अतिथि नवरत्न सिंह, महाराज सिंह, पवन कुमार, दीपक, प्रधानाचार्य जी एस भदौरिया, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]